दाहा के सरौरा गांव में पारिवारिक कहासुनी को लेकर तहेरे भाई ने चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल युवक के स्वजन ने आरोपित, उसकी पत्नी और मां को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुए संघर्ष की सूचना पर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उधर, घायलों को उपचार के लिए मेरठ अस्पतालों में भर्ती कराया है।