बरेली को पहाड़ का पड़ोसी भी कहा जाता है। जिले का उत्तराखंड से पारिवारिक और व्यावसायिक संबंध भी है। शायद यही वजह रही कि उत्तराखंड में तपोवन के पास ग्लेशियर फटा तो दिल बरेलीवासियों का भी कांप उठा। आननफानन किसी ने फोन लगाया तो किसी ने वाट्सएप या किसी अन्य स्नोत से वीडियो काल कर अपनों का कुशलक्षेम जाना।
चमोली में ग्लेशियर फटने से आई तबाही के बीच डीएम नितीश कुमार ने बरेली में भी अलर्ट घोषित कर दिया है। चमोली से दूरी अधिक होने की वजह से रामग