विध्य क्षेत्र की माटी की अनुभूति अलौकिक है। जो भी यहां आता हैए यहीं के रंग में रंग जाता है। आध्यात्मिक और पौराणिक स्थल विध्यक्षेत्र में विश्वभर के लाखों लोग परंपरा और संस्कृति के अनुरूप अपनी आस्था को यहां मूर्तरूप देते हैं। सो अब विध्याचल धाम बदलते स्वरूप में नजर आने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विध्य कारिडोर से विध्य क्षेत्र का कायाकल्प किया जा रहा है। विध्याचल स्थित मां विध्यवासिनी धाम में परिक्रमा पथ के लिए भूमि खाली क