और भइयाए कैसा चल रहा है चुनाव। गांव के मतदाताओं का क्या रुख है। कितने लोग मैदान में आ रहे हैं। माहौल तो बढि़या हैए बस आरक्षण का कुछ पता नहीं चल रहा। आरक्षण सूची जारी हो जाए फिर चुनाव तो अपने ही पक्ष में हैए ये बातें जिले की सभी ग्राम सभाओं में सुनी जा सकती हैं। प्रधानी चुनावी के दांव.पेंच में दावेदारों की सुई आरक्षण पर अटकी है। ग्राम सभा की सीट सामान्य होगी या आरक्षित कोटे में जाएगी। महिला को प्राथमिकता दी जाएगी या फिर पिछड़ा वर्ग को वरीयता मिलेगी