जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी लग्जरी सेडान A-Class Limousine को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 39.9 लाख रुपये तय की गई है। मर्सिडीज की इस कार को तीन वैरिएंट A 200, A 200d और A 35 AMG में लॉन्च किया गया है। बता दें, कंपनी द्वारा जारी की गई कीमत इंट्रोडक्टरी हैं, जिन्हें कुछ समय बाद बढ़ाया जाएगा। यह देश में जर्मन कारमेकर का एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।